Address: 4063 Tower4, GH-7 , Crossing republic , Ghaziabad
भगवान शिव के सानिध्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सिंगरौली टीम ने मनाया चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव जिले का हृदय स्थल कहे जाने वाला नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 1 भगवान शिव मंदिर प्रांगण में बड़े धूमधाम से हजारों विप्र बंधुओं ने मनाया भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव जन्मोत्सव के दौरान भगवान श्री परशुराम जी का विधि विधान से पूजन अर्पण कर सामूहिक रूप से आरती करते हुए। कई वरिष्ठ मूर्धन्य विद्वानों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सामूहिक रूप से महा प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जन युवा एवं मातृ शक्तियों और परिषद के सभी प्रकोष्ठ के दायित्व मान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।