Address: 4063 Tower4, GH-7 , Crossing republic , Ghaziabad
*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने श्री परशुराम जन्मोत्सव के दौरान जिले में मान बढ़ाने वाली (टॉपर) बेटी का किया सम्मान* सर्वप्रथम तीनो लोक के देवता भगवान शिव जी का विधि विधान से पूजन करने के उपरांत उनके अनन्य भक्त चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव कई विप्र बंधुओं द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर पूजन अर्चन व सामूहिक आरती कर मनाया गया। तत्पश्चात जिले के कुछ श्रेष्ठ मूर्धन्य विद्वानों के द्वारा चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जीवनी पर भव्यता से प्रकाश डाला गया। एवं आज के इस नवीन प्रवेश में चल रहे तमाम विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए। विसंगतियों से समाज को उच्च शिखर पर स्थापित करने के लिए युवाओं को मार्गदर्शन किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला सिंगरौली के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम और इस संगठन से संबंधित चर्चा करने पर यह पता चला कि ब्राह्मणों को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने, ब्राह्मणों को एक अलग सम्मान दिलाने का यह ब्राह्मणों का सबसे सशक्त संगठन है। जो भारत के सभी राज्यों में संचालित हो रहा है। मध्य प्रदेश के 38 जिलों में संपूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहा। इस संगठन का उद्देश्य किसी व्यक्ति संगठन धर्म जाति संप्रदाय की किसी प्रकार का कोई मतभेद न रखते हुए अपने समाज को शिक्षा व्यवसाय चिकित्सा अध्यात्मिकता के क्षेत्र में समाज को मजबूत करने का हैं। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में 10वी व 12वी परीक्षा में टॉप कर समाज का मान बढ़ाने वाली 2 बच्चियों का सम्मान किया गया। जन्म उत्सव के इस भव्य कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के कोने कोने से परशुराम भक्त नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 1 में पधारे जिसमें युवा वरिष्ठ जन बच्चे एवं मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही। विसर्जन मंत्र के द्वारा समापन कर सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से महाप्रसाद ग्रहण किया, यह संपूर्ण कार्यक्रम संगठन के सभी(युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, धर्म एवं संस्कृति प्रकोष्ठ) प्रकोष्ठ के अथक प्रयास से संपन्न हुआ।