Address: 4063 Tower4, GH-7 , Crossing republic , Ghaziabad
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद का ऐतिहासिक राष्ट्रीय विप्र महासम्मेलन 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को (ज़िला कटनी) मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुआ, जिसमे 22 प्रान्तों से आये पदाधिकारी विप्र बन्धु एवं मातृ शक्तियाँ राष्ट्रीय विप्र महासम्मेलन में उपस्थित हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक परम आदरणीय सम्मनीय I.P.S अधिकारी श्री पंडित जुगुल तिवारी जी उपस्तिथ रहे, कटनी में विप्र जनसैलाव देखने को मिला कार्यक्रम में उपस्तिथ जन सभी भाग्यशाली रहे जिन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ, आप सभी ने एकता का परिचय दिया और जो कहते है,एकता नही हो सकती उनके लिए यह कार्यक्रम बहुत ही करारा तमाचा रहा, कल के कार्यक्रम ने सबको बताया कि ब्राम्हण भी एक हो सकता है ब्राम्हण एक है और एक रहेगा, कटनी टीम को बहुत बहुत बधाई🙏🏻🙏🏻आभार💐💐💐
जय जय श्री परशुराम जी की🙏🏻🙏🏻🤝🏻🤝🏻